विद्युत वाहक बल क्या है?
विद्युत वाहक बल - : "किसी एकांक धनावेश को पूरे परिपथ में चलाने में किया गया कार्य या व्यय हुई ऊर्जा को सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं। "
या
जब सेल खुले परिपथ में होता है तो उस के सिरे के बीच अधिकतम विभवांतर को सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं।
या
जब सेल खुले परिपथ में होता है तो उस के सिरे के बीच अधिकतम विभवांतर को सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं।
विद्युत वाहक बल का मात्रक। विद्युत वाहक बल का SI मात्रक।
SI पद्धति में विद्युत वाहक बल का मात्रक वोल्ट है।
टर्मिनल विभवांतर क्या है?
टर्मिनल विभवांतर - : "जब सेल बंद परिपथ में होता है तो, उसके सिरों के मध्य अधिकतम विभवांतर को सेल का टर्मिनल विभवांतर कहते हैं। "
0 Comments
हमारी वेबसाइट पर आने व अपनी राय कमेंट के जरिए देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 😊