ताप प्रतिरोधक या थर्मिस्टर क्या है?
ताप प्रतिरोधक या थर्मीस्टर - : ताप प्रतिरोधक या थर्मीस्टर अर्धचालकों से बनी एक ऐसी युक्ति है जिसका ताप बढ़ाने से प्रतिरोध तेजी से घटता है।
ताप प्रतिरोधक या थर्मिस्टर के उपयोग।
ताप प्रतिरोधक या थर्मीस्टर के उपयोग - :
(1) जब किसी प्रतिरोध का ताप बडने पर प्रतिरोध बढ़ता है। थर्मिस्टर को उस परिपथ के साथ श्रेणी क्रम में जोड़ देते हैं यह परिपथ के प्रतिरोध को घटा देता है और संतुलन की स्थिति बन जाती है।
(2) टेलीविजन अभीग्राही, वोल्टता नियंत्रक, टाईम रिलेस्विच में।
1 Comments
Nicee broo wording bdo broo
ReplyDeleteहमारी वेबसाइट पर आने व अपनी राय कमेंट के जरिए देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 😊